बाराबंकी में 40 लाख की लागत से बनेगा पुल, विधायक ने किया भूमिपूजन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। ब्लॉक सूरतगंज में भाई लाल रेती मजरे बसंतपुर मंझारा में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक फरीद महफूज़ किदवई ने पुल निर्माण का भूमिपूजन किया। इस पुल की निर्माण लागत 40 लाख रुपए है। पुल के निर्माण से आसपास के कई गांवों को लाभ मिलेगा।

इनमें ग्राम गोड़ा, मोहड़वा, बसंतपुर, भाई लाल रेती, बिझला, बेलपुरवा, भैरमपुर, गोवा, मोहड़िया और नयापुरवा शामिल हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, पुल न होने के कारण उन्हें 12 से 15 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ता था।

पुल न होने से क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी प्रभाव पड़ा था। बच्चों को दूरी के कारण स्कूल नहीं भेजा जा पाता था। बारिश के मौसम में आवागमन में विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रवक्ता फैजान किदवई और विधायक प्रतिनिधि/प्रदेश सचिव लल्लन वर्मा भी उपस्थित थे। विधायक किदवई ने कहा कि रामनगर विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। यह पुल क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

संबंधित समाचार