CBSE Result 2025: सीबीएसई बोर्ड का परिणाम जारी, 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, ट्रांसजेंडर छात्रों का रिजल्ट रहा 100 प्रतिशत
लखनऊ, अमृत विचारः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज यानी की 13 मई को कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मंगलवार को यह घोषणा की। लाखों छात्र लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। इस साल का कुल पास प्रतिशत 88.39% रहा है, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा सा बेहतर है। पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि हुई। लड़कियों ने लड़कों को 5.94% से ज़्यादा अंकों से पीछे छोड़ा; 91% से ज़्यादा लड़कियाँ परीक्षा में पास हुईं
CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर छात्र अपने रोल नंबर और स्कूल कोड की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर और UMANG ऐप की मदद से भी मार्कशीट डाउनलोड की जा सकती है।
ट्रांसजेंडर छात्रों का रिजल्ट रहा 100 प्रतिशत
‘ट्रांसजेंडर’ उम्मीदवारों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 100 फीसदी रहा, जो पिछले साल 50 प्रतिशत था। कुल 1,11,544 उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 24,867 उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 1.29 लाख से अधिक उम्मीदवारों को पूरक परीक्षा देनी होगी।
93 प्रतिशत से अधिक ने छात्र उत्तीर्ण किया कक्षा 10
सीबीएसई ने कक्षा 10 के नतीजे मंगलवार को जारी हुए जिसमें 93 प्रतिशत से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए और लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत लड़कों से दो फीसदी अधिक रहा। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मंगलवार को यह घोषणा की। इस साल 93.66 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए, जो पिछले साल के 93.60 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है। इस बार 95 प्रतिशत लड़कियां परीक्षा में उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 92.63 प्रतिशत रहा।
‘ट्रांसजेंडर’ उम्मीदवारों का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत पिछले साल के 91.30 प्रतिशत के मुकाबले 95 फीसदी रहा। इस बार की परीक्षा में 1.99 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 45,516 उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, 1.41 लाख से अधिक उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए पूरक परीक्षा देनी होगी। सीबीएसई की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में कुल 23,71,939 परीक्षार्थी बैठे थे।
16 लाख छात्रों का इंतजाज खत्म
CBSE की 12वीं की परीक्षा में कुल 16 लाख 92 हजार 794 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 14,96,307 छात्र पास हुए हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट-
-सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
-होमपेज पर 'CBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025' पर क्लिक करें।
-अपना रोल नंबर और DOB डालें
-स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।
-इसको डाउनलोड करके और प्रिंट आउट निकाल लें
Digilocker ऐसे करें एक्टिवेट
https://twitter.com/digilocker_ind/status/1921801206915052014
खबर लगातार अपडेट हो रही हैं....
