छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी के घर की होगी कुर्की
.jpg)
रुद्रपुर, अमृत विचार : कक्षा सात की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के फरार आरोपी के घर पुलिस ने नोटिस चस्पा कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई को भी तेज कर दिया है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया था कि कोतवाली इलाके की एक महिला ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी बेटी कक्षा सात की छात्रा है। जिसे सूरज नाम का युवक बेटी को झांसा देकर डांस प्रतिस्पर्धा के बहाने साथ ले गया और थाना किच्छा स्थित एक होटल में ले जाकर दोस्त के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था।
आरोप था कि जब मामले की जांच हुई,तो आरोपी युवक का वास्तविक नाम सूरज नहीं,बल्कि समीर था और उसने अपने दोस्त कुरैशी मोहल्ला किच्छा निवासी अरबाज के साथ मिलकर पहले नाबालिग छात्रा को तमंचा व चाकू दिखाकर डराया व धमकाया। उसके बाद सामूहिक दुष्कर्म की वीडियो और फोटो खींचकर ब्लैकमेल भी किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी सूरज उर्फ समीर को घटना के कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था,लेकिन दूसरा आरोपी अरबाज फरार चल रहा है।
आरोपी पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एनबीडब्लयू लेते हुए कुर्की की कार्रवाई का आवेदन किया था। जिसको अदालत ने मंजूरी दे दी। पुलिस ने आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा करते हुए इलाके में ऐलान भी किया। हिदायत दी कि यदि समय रहते आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले नहीं किया। तो घर की कुर्की की जाएंगी।