कासगंज: युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट...प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

कासगंज, अमृत विचार। सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र में खाना खाकर सोमवार की शाम को तबेले में सोने गये 18 वर्षीय युवक का शव मंगलवार की सुबह खेत में पड़ा मिला है। शव देख कर आशंका जताई जा रही है कि पहले युवक की मारपीट की गई है।

बाद में उसको दो गोलियां मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पटियाली सीओ और एएसपी राजेश भराती ने घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रेम संबंध के पीछे युवक की हत्या बताई जा रही है।

नरदोली निवासी 18 वर्षीय अंकुर पुत्र रामसेवक माली अपने घर से खाना खाकर सोमवार की शाम को तबेले में सोने की बात कहकर घर से गया था। सुबह उसका शव पड़ोस के खेत में खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ ग्रामीणों ने देखा , तो गांव में सनसनी फ़ैल गई। तमाम ग्रामीण एकत्रित हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

एएसपी राजेश भारती, सीओ आरके पांडेय के साथ सिकंदरपुर वैश्य थाना इंस्पेक्टर बृज पाल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्यों को एकत्रित किया। शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने शक के चलते एक युवक को पूछताछ के लिए भी हिरासत में लिया है। 

वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में चर्चाएं हैं कि युवक की पहले मारपीट की गई बाद में उसकी दो गोलियां मार कर हत्या कर दी। हत्या के पीछे ग्रामीण प्रेम संबंध को लेकर चर्चा कर रहे हैं। सीओ पटियाली आरके पांडेय ने बताया कि सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव नरदोली युवक की हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी।

पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। शव का पंचायतनामा भर  कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। एक युवक से घटना के बारे में जानकारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: पुलिस की छापेमारी में 120 शराब क्वार्टर बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार

संबंधित समाचार