Bareilly: धर्मस्थल में हैवानियत ! एक महीने तक पुजारी ने बंधक बनाकर उत्तराखंड की किशोरी से किया रेप

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। धर्मस्थल के अंदर उत्तराखंड की किशोरी रेप की घटना सामने आई है। ऋषिकेश की रहने वाली किशोरी को पहले बरेली बुलाया और फिर धार्मिक स्थल के अंदर रेप किया। एक महीना तक 16 वर्षीय किशोरी को बंधक बनाए रखा गया। जहां उसके साथ रेप किया जाता रहा। उसके साथ आई 13 वर्षीय एक अन्य किशोरी भी लापता हो गई थी। पुलिस से शिकायत की लेकिन चक्कर कटवाए गए और पीड़िता के परिजनों ने एसएसपी कार्यालय गुहार लगाई तब जाकर आरोपी पुजारी को गिरफ्तार किया गया।

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड की 16 वर्षीय छात्रा कक्षा 9 में पढ़ती है।  चार साल पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए बरेली में रहने वाले एक धर्मस्थल के पुजारी से हुई। पुजारी अक्सर किशोरी से मिलने ऋषिकेश जाता था। शादी का झांसा देकर पुजारी ने जमकर उसके जिस्म के साथ खिलवाड़ किया। इतना ही नहीं उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। आए दिन वीडियो से ब्लैकमेल करता था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 13 अप्रैल को भी उसे बरेली बुलाया और कैंट थाना क्षेत्र के तहत आने वाले लाल फाटक के पास मौजूद धर्मस्थल में बंधक बनाकर एक महीने तक रेप किया। उसके साथ आई 13 साल की दोस्त को भी लापता कर दिया। जिसका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।

उधर पीड़िता की मां बुधवार को अधिवक्ता नरेंद्र राणा के साथ एसएसपी से मिलने पहुंचीं। जहां उन्होंने पुजारी की करतूत और पुलिस की लापरवाही के बारे में बताया। एसपी सिटी मानुष पारीक का कहना है कि मामले की जांच सीओ प्रथम को सौंपी गई है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें - Bareilly: कस्टमर ने OLA S1X की थी बुक...डिलीवरी लेने पहुंचा तो रह गया दंग ! Consumer Forum पर शिकायत

संबंधित समाचार