Manipur Encounter: मणिपुर में सेना के जवानों के साथ मुठभेड़ में मारे गये 10 उग्रवादी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

इंफाल। भारत-म्यांमार सीमा के पास मणिपुर के चंदेल जिले में असम राइफल्स के जवानों के साथ मुठभेड़ में दस उग्रवादी मारे गए। यह जानकारी भारतीय सेना ने कहा कि बुधवार रात दी। अधिकारियों का कहा है कि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि खेंगजॉय तहसील के अंतर्गत न्यू समतल गांव के पास एक उग्रवादी समूह के सशस्त्र कैडरों की आवाजाही के बारे में विशेष खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए स्पीयर कोर के तहत असम राइफल्स इकाई ने बुधवार को एक अभियान शुरू किया। सेना ने कहा, “अभियान के दौरान संदिग्ध कैडरों द्वारा सैनिकों पर गोलीबारी की गई, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। गोलीबारी में 10 उग्रवादी मारे गये। बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। 

सेना से की पूर्वी कमान की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत-म्यांमार सीमा के करीब चंदेल जिले के खेंगजॉय तहसील के न्यू समतल गांव के पास सशस्त्र कैडरों की आवाजाही की विशेष खुफिया जानकारी मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए स्पीयर कोर के तहत असम राइफल्स इकाई ने 14 मई को एक अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान, संदिग्ध कैडरों ने सैनिकों पर गोलीबारी की। जिस पर तुरंत जवाबी कार्रवाई की गई। इस दौरान 10 उग्रवादी ढेर कर दिए गए। उनसे पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।

संबंधित समाचार