गोंडा: पुरानी रंजिश में 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
गोंडा, अमृत विचार। यूपी के गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव के रहने वाले 11वीं के छात्र की बुधवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्यारे छात्र के पड़ोस के रहने वाले हैं और छात्र को निमंत्रण के बहाने बुलाकर साथ ले गए थे। मृतक के परिजनों ने पुरानी रंजिश को लेकर छात्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव के रहने वाला अंशुमान सिंह 11वीं का छात्र था। उसकी गांव के बाहर दुकान है। बुधवार को वह दुकान पर बैठा था। शाम को दुकान बंद कर जू वह घर जाने वाला था तभी गांव के आयमात सिंह नामक युवक ने निमंत्रण में जाने के बहाने अंशुमान को बुलाया और महरमपुर गांव जाने लगे।
रास्ते में गांव के ही विशेष सिंह, राजवंत सिंह, जतिन सिंह उसका इंतजार कर रहे थे। आरोप है कि चारों ने उसे घेर लिया और गोली मार दी। सूचना मिलने पर परिजन उसे मेडिकल कालेज ले गए जहां इलाज के दौरान अंशुमान की मौत हो गई। पिता की तहरीर पर नवाबगंज थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गयी 4 टीमें
घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगायी गयी हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे भाजपा सांसद
अमृत विचार: इस घटना की सूचना मिलने पर कैसरगंज बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह बृहस्पतिवार की सुबह तुलसीपुर माझा गांव पहुंचे और पीडित परिवार से मुलाकात कर इस हत्याकांड पर शोक जताया। सांसद ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करायी जायेगी।
