गर्मी से हुए बेहाल, 17 मई को मिल सकती है राहत

गर्मी से हुए बेहाल, 17 मई को मिल सकती है राहत

हल्द्वानी, अमृत विचार: गर्मी बढ़ती जा रही है। दोपहर के समय गर्मी के साथ ही गर्म हवा के थपेड़े भी चल रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने 17 मई को पूरे राज्य में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। हल्द्वानी में अब गर्मी अपना सितम कर रही है। बुधवार को सुबह से ही गर्मी का असर दिखने लगा था। दोपहर के समय गर्म हवा के थपेड़े चल रहे थे। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। लोग अपना सिर ढककर गर्मी से बच रहे थे। अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री दर्ज किया गया है और अधिकतम तापमान 2.8 डिग्री अधिक रहा।

न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले कुछ दिनों से गर्मी से राहत थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। पहाड़ों में भी पारा चढ़ रहा है। मुक्तेश्वर में अचानक तापमान में उछाल आया है। अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री रहा जो विगत दिनों की अपेक्षा करीब नौ डिग्री ज्यादा है। इधर मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमान जताया है कि 17 मई को पूरे राज्य में बारिश का यलो अलर्ट रहेगा।  साथ ही तापमान में भी गिरावट आएगी। 

ताजा समाचार

Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद के मेघानीनगर में विमान दुर्घटनाग्रस्त, पूर्व सीएम रूपाणी समेत 242 यात्री थे सवार, हॉस्पिटल पहुंचे सीएम भूपेंद्र पटेल
अहमदाबाद प्लेन क्रैश बॉलीवुड सितारों ने जताया शोक,  घटना को लेकर बोले अक्षय कुमार-स्तब्ध और अवाक, रितेश देशमुख और परिणीति ने जताया घटना पर दुख
मुरादाबाद : बाइक की टक्कर से शादी समारोह में शामिल होने आए युवक की मौत
Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद और दिल्ली में स्थापित किये गए नियंत्रण कक्ष, हेल्पलाइन नंबर जारी
अहमदाबाद विमान हादसा दिल दहलाने वाला: प्रधानमंत्री मोदी 
बदायूं : गंगा स्नान के दौरान डूबने से राजस्थान के किशोर की मौत