अमेठी: बाजार शुकुल ब्लॉक पर ग्राम प्रधानों का जोरदार प्रदर्शन, जल जीवन मिशन के अधिशासी अभियंता के खिलाफ फूटा आक्रोश

शुकुल बाजार/अमेठी,अमृत विचार। अमेठी जनपद के बाजार शुकुल ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को ग्राम प्रधानों ने जल जीवन मिशन में व्याप्त अव्यवस्थाओं और अनदेखी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानों ने अपनी नाराजगी जाहिर की।
प्रदर्शन कर रहे ग्राम प्रधानों का कहना था कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांवों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है, लेकिन वे लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है और योजनाओं में अनियमितता की शिकायतें लगातार मिल रही हैं।
भीषण गर्मी में प्रधान कई घंटों तक मीटिंग के इंतजार में बैठे रहे, लेकिन अधिशासी अभियंता मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे प्रधानों में आक्रोश और अधिक बढ़ गया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
प्रदर्शन में शामिल प्रधानों ने मांग की कि जल जीवन मिशन की योजनाओं की पारदर्शी जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो। मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन प्रधान अपनी मांगों पर अड़े रहे।