लखीमपुर: बाग की रखवाली कर रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला, गंभीर रूप घायल
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना खीरी के गांव कादीरपुर में आम की बाग की रखवाली कर रहे एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते हमलावर ने गन्ना काटने वाली बगौड़ी से हमला कर दिया। सिर में बगौड़ी लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
गांव कादीपुर निवासी हबीब ने बताया कि उसकी गांव के ही आशिफ पुत्र नबी से पुरानी रंजिश चली आ रही है। बुधवार की शाम करीब पांच बजे उनका पुत्र आशिफ गांव के बाहर सईद बाबा मजार के पास स्थित आम के बाग की रखवाली कर रहा था। इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही नबी का पुत्र आशिफ आम की बाग पहुंचा और उनके पुत्र के साथ गाली गलौच करने लगा। पुत्र ने जब गाली देने से मना किया तो जान से मारने की नियत से उसके सिर पर गन्ना काटने वाली धारदार बगौड़ी से प्रहार कर दिया। इससे उनका पुत्र लहूलुहान होकर गिर गया।
आरोपी उसे मृत समझ कर मौके से भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल के पिता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर: पीलीभीत हाईवे पर दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
