शाहजहांपुर: ससुराल आए युवक का फंदे पर लटका मिला शव, हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

कलान, अमृत विचार: ससुराल आए युवक का गुरुवार सुबह गांव के बाहर पेड़ पर फंदे पर लटका हुआ शव मिला। मृतक के घर वालों ने ससुरालियों पर बेटे की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

थाना क्षेत्र के गांव हेतमपुर के मजरा आर्य नगर में मंगलवार को उदयपाल का दामाद मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव आलमगंज निवासी सुरेश (30) पुत्र नेतराम गाजियाबाद में नौकरी करने के बाद ससुराल में आया हुआ था। मंगलवार को ही पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें सुरेश ने अपनी पत्नी सीतारानी को मारापीटा था, पत्नी का चोट लग गई, जिसे वह जरियनपुर सीएचसी ले गया। 

उधर, जब सुरेश को ससुराल वालों ने समझाया तो वह बार-बार आत्महत्या करने के लिए भाग रहा था। बृहस्पतिवार सुबह सुरेश ने अपने ही ससुर उदयपाल के खेत में बकैना के पेड़ पर गले में रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब लोग खेतों में गए तो सुरेश का शव बकैना के पेड़ पर लटका पाया गया, वहीं मृतक के पिता नेतराम ने कलान थाने पर तहरीर दी, 

कि उसके पुत्र की ससुरालियों ने मारपीट कर हत्या कर दी और फांसी पर लटका दिया, उसने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपनी पत्नी सीतारानी, पुत्र अजब (10), अमन (8), रमन (6), पुत्री कोमल (4) को रोता बिलखता छोड़ गया।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: प्रेम प्रसंग के चलते युवक ट्रेन के आगे कूदा, आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर किया वायरल

संबंधित समाचार