बदायूं: शादी समारोह से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बदायूं, अमृत विचार: शादी समारोह से लौटकर घर जा रहे युवक की बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन चीत्कार करते हुए पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव वीरमपुर निवासी अनुज (23) बुधवार रात शादी समारोह में शामिल होने के लिए वजीरगंज थाना क्षेत्र में गए थे। वह देर रात बाइक से वापस लौटकर घर जा रहे थे। गांव कंजुआ पस्तौर के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अवगत कराने पर परिजन पहुंचे। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। मौत के बाद से कोहराम मचा है।
सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
उसहैत, अमृत विचार: कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव कलहाई निवासी राजीव (27) पुत्र वेद प्रकाश बुधवार रात उसहैत क्षेत्र में बाइक से गए थे। उसहैत थाना क्षेत्र में म्याऊं मार्ग स्थित नवाब हसन के ईंट भट्ठे के सामने कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में राजीव गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर सिपाही पंकज कुमार मौके पर पहुंचे थे।
घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजन अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों को समझाकर शांत करा दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया।
ये भी पढ़ें- NQAS में पास हुए बदायूं के तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर, स्वास्थ्य सेवाओं को मिली मान्यता
