बरेली: यात्रियों के लिए खुशखबरी, लालकुआं-राजकोट के बीच समर स्पेशल ट्रेन शुरू

बरेली, अमृत विचार: पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए लालकुआं और राजकोट के बीच में साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन 18 मई से 29 जून तक लालकुआं से प्रत्येक रविवार और 19 मई से 30 जून तक राजकोट से प्रत्येक सोमवार को सात फेरों के लिए चलाई जाएगी।
05045 लालकुआं-राजकोट समर स्पेशल लालकुआं से दोपहर 13:10 बजे चलकर बरेली, बदायूं, कासगंज, मथुरा, जयपुर, जोधपुर, समदड़ी, जालोर, पाटन, महेसाणा, सुरेन्द्रनगर होते हुए अगले दिन शाम 18:10 बजे राजकोट पहुंचेगी। वापसी में 05046 राजकोट-लालकुआं समर स्पेशल राजकोट से रात 22:30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 04:05 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
ट्रेन में 18 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 10 स्लीपर, चार एसी थर्ड, एक एसी सेकेंड और एक एसी फर्स्ट सह सेकेंड क्लास का कोच शामिल होगा। गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह ट्रेन यात्रियों को काफी राहत होगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: सेटेलाइट क्षेत्र में नगर निगम की ताबड़तोड़ कार्रवाई, बुलडोजर के आगे हंगामा बेअसर