गोंडा: KYC कराने बैंक गई महिला की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी ठोकर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मनकापुर/गोंडा, अमृत विचार। बैंक में केवाईसी कराने गयी एक महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के रहने वाले वीरेंद्र कुमार की पत्नी नीता (35) अपने बेटे रोहित के साथ बाइक से शुक्रवार को दतौली स्थित भारतीय स्टेट बैंक में केवाईसी कराने गयी थी।

शाम को वापस लौटते समय कुडासन बाजार चौराहे पर एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से उसकी बाइक में ठोकर मार दी। इस हादसे में रोहित तो बाल बाल बच गया लेकिन नीता गंभीर रूप से घायल हो गयी। राहगीरों की सूचना पर महिला को एंबुलेंस से मनकापुर सीएचसी भेजा गया जहां से डाक्टरों ने उसे जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।

जिला मुख्यालय पहुंचते ही नीता ने दम तोड़ दिया। कोतवाल मनोज पाठक ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जायेगी। घटना की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार