Lucknow News : बिना मान्यता के खोला नर्सिंग कॉलेज, दाखिले के नाम पर किया फर्जीवाड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

दिखावे के लिए हुई क्लॉस व परीक्षा, मिली कई विवि की मार्कशीट, पीड़िता ने गोमतीनगर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

 

Fraud in the name of admission in Lucknow : गोमतीनगर थाने में छात्रा ने नर्सिंग कॉलेज संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोप है कि संचालक ने बिना मान्यता के सैय्यद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज खोलकर नर्सिंग में दाखिले लिये। फिर दिखावे के लिए आईएमआरटी में कक्षा कराने के साथ परीक्षा भी कराई गई। वर्ष 2019 में दाखिला लेने के बाद भी युवती का कोर्स पूरा नहीं हो सका। इस बीच कई बार अलग-अलग विवि की मार्कशीट दी गई, जो फर्जी निकली। शक होने पर छात्रा के छानबीन की तो पता चला कि कॉलेज की मान्यता ही नहीं है। विरोध करने पर संचालक ने धमकाया। साथ ही इंस्टीट्यूट का नाम बदल दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

रायबरेली बछरावां निवासी सोनाली शर्मा ने बताया कि वर्ष 2019 में बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए दाखिले का प्रयास कर रही थी। इस दौरान हजरतगंज शाहनजफ रोड स्थित सैय्यद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (सिप्स) का पता चला। जिसका संचालन मो. आरिफ सैय्यद करते हैं। नर्सिंग प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए सोनाली ने गोमतीनगर विपुलखण्ड-6 स्थित आईएमआरटी बिजनेस मैनेजमेंट पार्क में प्रवेश परीक्षा दी थी। सफल होने पर बीएससी नर्सिंग में दाखिला ले लिया। परीक्षा और अन्य शुल्क के नाम पर कई बार में 2.70 लाख रुपये जमा कराए गए।

सोनाली ने बताया कि करीब एक साल तक गोमतीनगर स्थित आईएमआरटी में कक्षाएं चली। इस बीच कोरोना के कारण काफी वक्त तक कॉलेज बंद रहा। कोरोना महामारी के बाद दोबारा से कॉलेज खुला, लेकिन कॉलेज का पता बदल चुका था। गोमतीनगर में ही विजय खंड-2 में दूसरी बिल्डिंग किराए पर संचालक ने ली थी। पूछताछ करने पर आरोपी ने टाल मटोल की। विपुल खंड में हुई प्रथम वर्ष की परीक्षा की मार्कशीट सोनाली को दी गई। जो आदेश विवि भटिंडा पंजाब की थी। इसके बाद कभी भी वार्षिक परीक्षा नहीं हुई। पूछने पर संचालक आरिफ ने बताया कि कोरोना के बाद सभी छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट किया गया है। यही नहीं मार्कशीट भी वापस ले ली गई। तर्क दिया गया कि इसे लगाकर ही छात्रवृत्ति आयेगी। सोनाली ने बताया कि तीन साल बाद मार्कशीट आने की बात कहकर बुलाया गया। वहां पहुंचने पर पता चला कि सैय्यद इंस्टीट्यूट के पास नर्सिंग काउंसिल यूजीसी की मान्यता नहीं है। आरोप है कि आरोपी ने कॉलेज का नाम बदलकर ससटेन इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज कर दिया है। धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़िता ने गोमतीनगर थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर गोमतीनगर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- Prayagraj Crime News : बच्चे की स्कूल में मौत, दो शिक्षिकाओं पर रिपोर्ट, पोस्टमार्टम में आई गंभीर चोट... जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार