शाहजहांपुर: दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग, बाइक सवार ने मां-बेटी को बनाया निशाना

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

निगोही, अमृत विचार: थाना क्षेत्र के हमजापुर चौराहे पर शुक्रवार को मां-बेटी के साथ बाइक सवार ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे के जरिये बदमाश की सुरागरसी में लगी हुई है। 

थाना तिलहर के गांव रानी खिरिया  निवासी राजेश्वरी देवी शुक्रवार को अपनी बेटी माधुरी देवी की दवा लेने ई-रिक्शा से निगोही चौराहे पर पहुंची थीं। पूर्वान्ह करीब 11:30 बजे हमजापुर चौराहे के पास पहुंची, तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाश ने माधुरी देवी के गले से चेन लूटकर बीसलपुर की तरफ भाग गया।

घटना के बाद माधुरी देवी और राजेश्वरी ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, लोगों ने बाइक सवार को पकड़ने की कोशिश की लेकिन तब तक बाइक सवार काफी दूर निकल चुका था। घटना के बाद मां-बेटी थाने पर रोती-बिलखती पहुंची और पुलिस को तहरीर दी।

पुलिस ने तहरीर लेकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया और आसपास के लोगों से भी घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़िता को भरोसा दिया कि जल्द ही बाइक सवार को पकड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: गर्मी में यात्रियों को बड़ी राहत, समर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू

संबंधित समाचार