शाहजहांपुर: गर्मी में यात्रियों को बड़ी राहत, समर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से आनंद बिहार का 16 मई से 27 जून तक संचालन किया जाएगा। इस ट्रेन का मुजफ्फरपुर से आनंद बिहार के बीच स्टेशन मोतीपुर,

मेहसी, चकिया, पिपरा, बापूधाम, मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरीनगर, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोडा, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर तथा मुरादाबाद स्टेशन पर ठहराव रहेगा।

रिटायर्ड कैप्टन का बरेली में निधन
शाहजहांपुर, अमृत विचार: कटरा थाना के गांव पिपरा निवासी रिटायर्ड सेना के कैप्टन 82 वर्षीय शिशुपाल सिंह गुरुवार की सुबह बरेली के एक अस्पताल में निधन हो गया है। कैप्टन ने वर्ष 1965 एवं 1971 में भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भाग लिया था।

रिटायर्ड कैप्टन का पैतृक गांव पिपरी में दोपहर बाद सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ससुराल आए युवक का फंदे पर लटका मिला शव, हत्या की आशंका

संबंधित समाचार