पुलिस विभाग में 15 इंस्पेक्टर, एसआई और एएसआई के तबादले
हल्द्वानी, अमृत विचार: एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने गुरुवार की रात इंस्पेक्टर, एसआई और एएसआई के तबादले कर दिए। यही नहीं कई थानों के अध्यक्ष भी बदल दिए। एसएसपी ने कुल 15 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। पुलिस विभाग के अनुसार इंस्पेक्टर ललिता पांडे को पुलिस लाइन से एएचटीयू का प्रभारी बनाया गया है। इंस्पेक्टर विपिन चंद्र पांडे को पुलिस लाइन से हटाकर प्रभारी सम्मन सेल बनाया गया है। एसआई दीपक सिंह बिष्ट को काठगोदाम थानाध्यक्ष पद से हटाकर एसआई लालकुआं पुलिस में जिम्मेदारी दी गई है। थानाध्यक्ष कालाढूंगी एसआई पंकज जोशी को अब थानाध्यक्ष काठगोदाम बनाया गया है। एसआई विजय मेहता को थानाध्यक्ष मुखानी की जगह थानाध्यक्ष कालाढूंगी बनाया गया है। एसआई दिनेश चंद्र जोशी को मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी से हटाकर अब थाना मुखानी की जिम्मेदारी दी गई है। एसआई गौरव जोशी थाना हल्द्वानी अब मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी बनाए गए हैं।
एसआई जगदीप नेगी को प्रभारी चौकी टीपीनगर से थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर बनाया गया है। एसआई मनोज कुमार को प्रभारी चौकी खेड़ा से प्रभारी चौकी टीपीनगर की जिम्मेदारी दी गई है। एसआई रजत सिंह कसाना को प्रभारी सम्मन सेल से हटाकर अब प्रभारी चौकी खेड़ा बनाया गया है। एसआई महेंद्र राज सिंह को पुलिस लाइन से हटाकर अब कुंवरपुर चौकी का प्रभारी बनाया है। एसआई देवेंद्र सिंह राणा को पुलिस लाइन से हटाकर थाना तल्लीताल भेजा गया है। एएसआई नवीन चंद्र सौराड़ी पुलिस लाइन की जगह अब बेतालघाट थाने में ज्वाइनिंग करेंगे। एएसआई उदय सिंह राणा भी पुलिस लाइन से हटा दिए गए हैं और उन्हें तल्लीताल थाना भेजा गया है वहीं एएसआई विजय कुमार को पुलिस लाइन से हटाकर चौकी कैंची भेजा गया है।
कईयों को दिए इनाम कई पर गिरी गाज
हल्द्वानी। सूत्रों के अनुसार एसएसपी ने काम के आधार पर ये तबादले किए हैं। एसएसपी ने पूर्व में ही कहा था कि पुलिसकर्मियों के काम का आकलन किया जा रहा है। माना जा रहा है कि एसएसपी ने काम में लापरवाही करने पर पूर्व में कुछ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की थी। साथ ही अच्छा काम करने वालों की पीठ भी थपथपाई है। इन तबादलों में कुछ पुलिस कर्मियों के काम को आधार बनाया गया है।
