कानपुर: दाल मिल में गश खाकर गिरी महिला, मौत
कल्याणपुर/कानपुर। पनकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में काम करने के दौरान गश खाकर गिरी महिला की हैलट पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बर्रा निवासी विजय कुमार की पत्नी चंद्रकली (55) पनकी साइट नंबर दो स्थित एक दाल मिल में काम करती थी।
गुरुवार शाम चंद्रकाली मिल में दाल साफ कर रही थी। अचानक से वह गश खाकर दाल के ढेर पर ही गिर गई। सहकर्मी उन्हें लेकर हैलट पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के संबंध में परिजनों द्वारा तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
