Bareilly: पाकिस्तान को समझ आई 'सिंदूर' की कीमत...फिर हिमाकत की तो होगा बुरा अंजाम-बीएल वर्मा
बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि बहन-बेटियों के सिंदूर की कीमत क्या होती है यह पाकिस्तान अच्छे से समझ गया है। ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान कभी भूल नहीं पाएगा। हमने जंग को स्थगित किया है। अगर पाकिस्तान ने दोबारा हिमाकत की तो अंजाम बुरा होगा। गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा। उन्होंने यह बातें शुक्रवार को जीआईसी ऑडिटोरियम में नमस्ते कार्यक्रम में मीडिया से रूबरू होते हुए कही।
केंद्रीय मंत्री बोले, देश की सेना बधाई की पात्र है। जिस तरह से सेना ने शौर्य, साहस और पराक्रम का परिचय देते हुए दुश्मन को उसकी मांद में घुसकर सबक सिखाया है, इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। सेना ने भारत का परचम अपनी वीरता से फहराने का काम किया है। कहा कि सेना और प्रधानमंत्री का टारगेट आतंकियों के ठिकाने थे, मगर जिस तरह से आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तान की सरकार और सेना शामिल हुई, उससे उसका असली चेहरा उजागर हो गया है। भारत की ताकत न सिर्फ पाकिस्तान ने देखी है बल्कि पूरी दुनिया ने देखा है। 2014 से पहले सेना के हाथ बंधे होते थे, मगर प्रधानमंत्री ने सेना के हाथ खोलने का काम किया है। सेना ने तिरंगे का सम्मान बढ़ाया है।
रामगोपाल यादव के बयान पर पलटवार करते हुए बोले कि सेना के शौर्य पर सियासत नहीं करनी चाहिए। सेना को जाति के चश्मे से न देखा जाए तो ही अच्छा है। मंत्री ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। रामगोपाल यादव अगर जाति देखकर ट्रांसफर-पोस्टिंग की बात करते हैं तो अपनी सरकार के शासन को देख लेना चाहिए। योगी का शासन लाख गुना अच्छा है। कहा कि, सपा तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली पार्टी है।
