कारोबार से पहले देश.....यूपी से लेकर दिल्ली तक व्यापारियों की हुंकार, नहीं होगा तुर्की से व्यापार 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। आपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के समर्थन में आए तुर्किए और अजरबेजान से हर व्यवसायिक नाता तोड़ने के लिए विभिन्न व्यापारी संगठनों ने कमर कस ली है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ तक में व्यापारियों ने प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई है। सर्राफा कारोबारियों ने जहां गोल्ड टर्किस ज्वेलरी से अपना हाथ सीधे तौर पर खींच लिया है। उनका साफ कहना है कि न आर्डर देंगे और न ही ग्राहकों को तुर्किए की ज्वेलरी दिखाएंगे। यही नहीं अन्य संगठनों ने भी इन देशों के साथ व्यापार बहिष्कार का मन बना लिया है। ज्वेलरी, कपड़ा, फल, मार्बल और पर्यटन समेत सभी मुद्दों पर व्यापारी मुखर हैं। इन देशों से न आयात किया जाएगा और न ही निर्यात होगा।

तुर्की से कारोबार पर व्यापारी उतरे सड़क पर, कारोबार नहीं होगा

आतंकवाद का समर्थन करने वाले तुर्की और अजरबेजान के खिलाफ शुक्रवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए दारुल सफा स्थित कार्यालय से पैदल मार्च निकाला। हाथों में आतंकवादी देश के व्यापार वहिष्कार की तख्ती लेकर दारुलशफा से लाल बाग तक नारे लगाते हुए व्यापारियों का हुजूम लालबाग चौराहे पर पहुंचा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि तुर्की के भूकंप के बाद भारत ने उसे उबारा था। आज वही तुर्की देश भारत को आंखें दिखा रहा है। ऐसे में व्यापारियों को भारत से तुर्की का सारा कारोबार समेटना आवश्यक हो गया है। 

इस दौरान अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने कहा कि कपड़ा कारोबार पर न केवल व्यापारियों ने ग्राहकों ने भी अपनी आंखे फेरना शुरू कर दिया है। प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल, आकाश गौतम, अनुज गौतम, अनुराग बंसल, संजय निधि अग्रवाल, पतंजलि यादव, महिला उपाध्यक्ष हिना सिराज खान, राजेंद्र शर्मा, रंजीत गुप्ता, विकास गुप्ता समेत कई व्यापारी शामिल रहे।

राजधानी दिल्ली में कैट ने लिया संकल्प नहीं होगा तुर्की से कारोबार

news post

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) द्वारा दिल्ली के एक होटल में नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता इसमें शामिल हुए।

नेशनल कांफ्रेंस में कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया, राष्ट्रीय महामंत्री एवं चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित विभिन्न राज्यों के व्यापारी नेताओं ने संबोधित किया।

संजय गुप्ता ने बताया कि देश की राजधानी में इन दोनों देशों के प्रति लोगों में उबाल दिखा। कांफ्रेंस में तुर्की और अज़रबैजान के साथ तत्काल प्रभाव से किसी भी प्रकार का व्यापार और आयात निर्यात ना किए जाने का निर्णय लिया गया। नेशनल कांफ्रेंस में विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा भारत के रिटेल व्यापार को नष्ट किए जाने का भी मुद्दो जोर-शोर से उठाया गया।

तुर्की की ज्वेलरी न स्टॉक में रहेगी और न दी जाएगी ग्राहक को

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (इब्जा) की ओर से संगठन के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। किसी भी तरह की तुर्की की ज्वेलरी को स्टॉक में ना रखा जाए और न ही शोरूम में उसे ग्राहक को दिखाया जाए। तुर्की की ज्वेलरी से हाथ समेट लें कारोबारी।-अनुराग रस्तोगी, नार्थ इंडिया हेड इब्जा

ग्राहक के सामने ही नहीं रखी जाएगी तुर्की ज्वेलरी की डिजाइन

ग्राहक के सामने तुर्की की डिजाइन तक नहीं रखी जाएगी। नए आर्डर नहीं किए जाएंगे। तुर्की की सोने की ज्वेलरी का आइटम बाजार से गायब होने लगा है।-आदीश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौक सर्राफा बाजार

पाकिस्तान, तुर्किए और अजरबेजान से नहीं होगा कारोबार

आतंकी समर्थित पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्किए और अजरबैजान जैसे देशों से कारोबार नहीं किया जाएगा। तुर्की में आए भूकंप में हुई बर्बादी के बाद भारत की ओर से की गई मजबूत मदद के अहसान को भूलने वाले इस देश से व्यापारी कारोबार नहीं करेंगे। व्यापारियों से अपील की गई है।-बनवारी लाल कंछल, प्रांतीय अध्यक्ष उप्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल

नए आर्डर नहीं, सिमटने लगा तुर्की से व्यापार

कपड़ा कारोबार बंद कर दिया गया है। पुराने आर्डर भी निरस्त कराए जा रहे हैं। अब नए आर्डर नहीं जाएंगे। तुर्की से कपड़ा कारोबारी व्यापार नहीं करेंगे। इन देशों से व्यापार चंद दिनों में समाप्त कर दिया जाएगा।-प्रभू जालान, उपाध्यक्ष लखनऊ व्यापार मंडल

व्यापारियों ने तुर्किए को सबक सिखाने की ठानी

निर्दोष पर्यटकों को मारने वाले आतंक समर्थित पाकिस्तान के साथ खडे़ तुर्की और अजरबैजान जैसे देशों को व्यापारी सबक सिखा देंगे। इन देशों के साथ व्यापारी किसी भी तरह के व्यवसायिक रिश्ते नहीं रखेंगे और न ही अब नए आर्डर करेंगे। सरकार आयात-निर्यात पर तत्काल सख्ती दिखाए।-अमरनाथ मिश्र, अध्यक्ष लखनऊ व्यापार मंडल

ये भी पढ़े : UP : 13 जिलों में हीटवेव को लेकर अलर्ट, तापमान जाएगा 44 डिग्री सेल्सियस के पार

 

संबंधित समाचार