UP : 13 जिलों में हीटवेव को लेकर अलर्ट, तापमान जाएगा 44 डिग्री सेल्सियस के पार
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में हीट वेव के मद्देनजर अगले 48 घंटे सावधानी से गुजारने होंगे। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक प्रचंड गर्मी को लेकर सचेत किया है। इस दौरान पूर्वी उप्र. में 16 और 17 मई को हीटवेव और गर्म रात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अनुमान है कि अगले दो दिनों में कई जिलों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है।
इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, झांसी, गोरखपुर, अमेठी, बहराइच समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, 13 जिलों- वाराणसी, भदोही, जौनपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, और बलिया में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट है।
29 जिलों में लू के लिए येलो अलर्ट
वहीं, रायबरेली, अमेठी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, और झांसी समेत 29 जिलों में लू के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में तापमान 42 डिग्री के आसपास रहा, जिससे लोग बेहाल नजर आए, सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा।
पूर्व निर्धारित कार्ययोजना पर होगा काम
हीटवेव के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर सभी संबंधित विभागों और जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्व निर्धारित कार्ययोजना का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। आश्रय स्थलों के संचालन, पेयजल आपूर्ति बनाए रखने और जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हिदायत दी है कि नागरिकों को गर्मी से संबंधित बीमारियों जैसे कि सनस्ट्रोक, हीट थकावट और निर्जलीकरण के लक्षणों और प्राथमिक उपचार उपायों के बारे में जागरुक किया जाना आवश्यक है। आमजन के साथ पशु-पक्षियों की रक्षा के लिए भी योगी के निर्देश पर कार्ययोजना बीते माह ही बना ली गई थी।
चिलचिलाती धूप में झुलस रहे विद्यार्थी
माल क्षेत्र के गांवों में शुक्रवार को तापमान पिछले एक सप्ताह की अपेक्षा अधिक रहा। गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। दोपहर को चिलचिलाती धूप और गर्मी को देखते हुए लोग गर्मी से बचने के लिए सिर को कपड़े से ढक कर निकल रहे हैं। शुक्रवार को चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया। तेज धूप दोपहर के समय जहां बदन झुलसाती रही, वहीं उमस ने लोगों का खूब पसीना बहाया। धूप स्कूली बच्चों के लिए मुसीबत बन रही है। सबसे अधिक दिक्कत स्कूली बच्चों को हो रही है। स्कूल में उमस भरी गर्मी से परेशान हो रहे हैं साथ ही छुट्टी होने के बाद घर पहुंचने में उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
1.jpg)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल के अधीक्षक डॉ. जेपी सिंह का कहना है कि गर्मी से बचने के लिए हल्के कपड़े पहने, जरूरी होने पर ही घर से निकलें, पर्याप्त मात्रा में पानी पीके निकलें, गमछा बांध के या छाता लगा के निकलें। बाहर की चीजें बिल्कुल न खाएं। पानी खूब पिएं अगर बेचैनी या उलझन होती है तो नजदीकी अस्पताल पहुंचकर बीपी की जांच करवाएं। लू लगने जैसी शिकायत पर अस्पताल में बने कोल्ड रूम में शिफ्ट कर उचित बुनियादी इलाज किया जाएगा।
