अखिलेश जी, ये आपकी पार्टी की भाषा है?... सपा मीडिया सेल के अभद्र टिप्पणी से आहत ब्रजेश पाठक ने डिंपल यादव से पूछा सवाल!

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया मंच X पर समाजवादी पार्टी (सपा) के मीडिया सेल ने ब्रजेश पाठक के खिलाफ अमर्यादित और अश्लील भाषा का प्रयोग का किया, जिसके बाद इंदिरानगर निवासी नितिन पांडेय ने हजरतगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। नितिन पांडेय ने सपा के आधिकारिक मीडिया सेल अकाउंट और संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायतपत्र सौंपा।

दरअसल सपा के आधिकारिक एक्स हैंडल से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को लेकर बेहद आपत्तिजनक भाषा में ट्वीट किया गया।  जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। क्यूंकि राजनीति में शब्दों की मर्यादा इस ट्वीट से तार-तार होती दिख रही है। इसके बाद खुद ब्रजेश पाठक ने भी अखिलेश यादव को कोट करते हुए जवाब दिया है।

 ब्रजेश पाठक ने सपा प्रमुख और डिंपल से पूछा सवाल

ब्रजेश पाठक इस पोस्ट पर पलटवार करते हुए लिखा-"अखिलेश जी, ये आपकी पार्टी की भाषा है? ये आपकी पार्टी का आफिशियल हैंडल है!! किसी के दिवंगत माता-पिता के लिए शब्दों का ये चयन है? लोकतंत्र में सहमति-असहमति-आरोप-प्रत्यारोप सब चलते आए हैं और चलते रहेंगे पर आप अपनी पार्टी को इस स्तर पर ले आएँगे? क्या आदरणीया डिंपल जी इस स्त्री विरोधी और पतित मानसिकता को स्वीकार करेंगी? सोचिएगा!!!

जानिए क्या बोली पुलिस

मामले में केडी सिंह, स्वीटी पांडेय समेत कई अधिवक्ताओं के साथ नितिन पांडेय हजरतगंज थाने पहुंचे और इंस्पेक्टर को शिकायतपत्र सौंपा। शिकायत में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अमर्यादित और अश्लील भाषा के इस्तेमाल के साथ ही उनके माता-पिता पर भी अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है। हजरतगंज पुलिस ने शिकायतकर्ताओं को एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया है।

संबंधित समाचार