कानपुर: डीएम के समाधान दिवस में उमड़ी फरियादियों की भीड़, राजस्व से जुड़ी शिकायतों की भरमार
कानपुर,अमृत विचार। शनिवार को बिल्हौर ब्लॉक मे आयोजित समाधान दिवस मौके पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता व उनकी सुविधा के दृष्टिगत विशेष कैम्प लगाया गया जिसमें विभिन्न प्रमाणपत्रों के आवेदन से लेकर उनके तत्काल निस्तारण की व्यवस्था की गयी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थिनी रेनू गुप्ता पत्नी कमल कुमार निवासी ग्राम मकनपुर के शिकायती पत्र में पाया गया कि ग्राम रौगांव की गाटा संख्या 663 में दर्ज काश्तकारों ने बिना बंटवारे के धारा 80 (1) न किए जाने के संबंध में, इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम बिल्हौर को जाँचकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बिल्हौर ब्लॉक के गदनपुर चौराहा गांव के प्रधान धीरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने सचिव पर आरोप लगाते हुए बताया कि बीते एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सचिव द्वारा उनके गांव में कोई भी विकास कार्यों में रुचि नहीं दी जाती है तथा पंचायत घर में जब भी आते हैं तो शराब के नशे में रहते हैं शिकायत पर डीएम ने तत्काल सीडीओ को कार्रवाई के निर्देश दिए जिस पर सीडीओ दीक्षा जैन की ओर से जांच कर सचिव को निलंबित करने के भी निर्देश दिए हैं।
शांति देवी पत्नी सियाराम निवासी ग्राम दाहरुद्रपुर थाना शिवराजपुर के शिकायती प्रार्थना पत्र में पाया कि दबंगो द्वारा उनके मायके के मकान पर लगभग 5-6 माह पूर्व ताला तोड़कर गृहस्थी का सामान उठा लेना व मकान पर अपना कब्जा कर लिया है, इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार व थाना प्रभारी बिल्हौर को प्रभावी कार्यवाही कर निराकरण कराकर आख्या देने के निर्देश।
बिल्हौर विकासखंड क्षेत्र के ही मोहद्दिमपुर गांव के प्रधान राजकुमार सिंह भदौरिया ने बताया कि बीते 3 वर्ष से लगातार जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में पानी टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो सका है गांव की कई सड़क खोज कर छोड़ दी है जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा कई बार दुर्घटना का भी सामना करना पड़ रहा है।
जिस पर जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए हैं इसी तरह का कौन ब्लॉक के फतेहपुर गांव निवासी श्रवण कुमार ने स्थानीय लाइनमैन राजकुमार पर पचास हजार रूपये हड़पने का आरोप लगाया है तथा उनके द्वारा बताया गया कि पूर्व में उनके भाई की मौत हो गई और उनके नाम पर बिजली का बिल बकाया था जिसका बड़ा हिस्सा लाइनमैन को जमा करने के लिए दिया गया था।
लेकिन लाइन मैंने जमा नहीं किया जिलाधिकारी ने एसडीओ बिल्हौर को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं इसी तरह का ककवन थाना क्षेत्र के कसिगंवा गांव निवासी अर्चना पत्नी स्वर्गीय विजय ने आरोप लगाया कि बीते कुछ दिन पहले गांव के कुछ लोगों ने मक्का के विवाद के चलते उनके पति को जमकर धमकाया हुआ मारपीट की थी जिसके बाद पति ने आत्महत्या कर ली और मौत हो गई रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा नहीं की गई तथा पैसे के लेने लेकर कई दिनों तक थाने में बिठा जाने के बाद भी उनको छोड़ दिया गया।
मामले में डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने थाना प्रभारी ककवन को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, डीसीपी पश्चिम, दिनेश त्रिपाठी ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी ,उपजिलाधिकारी बिल्हौर रश्मि लाम्बा, डीडीओ गजेन्द्र सिंह, डीपीआरओ दुर्गेश प्रताप सिंह, बीएसए सुरजीत सिंह प्रभारी तहसीलदार सीपी राजपूत मौजूद रहे ।
काश हर समाधान दिवस में डीएम होते
शनिवार को जिला अधिकारी के समाधान दिवस में तमाम विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे इस बीच तहसील प्रशासन की ओर से फरियादियों के लिए पानी के साथ शरबत की व्यवस्था की गई थी तथा जिलाधिकारी के आने की सूचना पर समाज कल्याण के साथ दिव्यांग जन शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमें तमाम अधिकारी माथे पर पसीना तब तक पहुंचाते रहे जब तक दम परिसर में मौजूद रहे मौके पर तमाम फरियादियों ने कहा काश हर समाधान दिवस में दम मौजूद होते तो हर समस्या का समाधान मिल जाता।
