लखीमपुर खीरी: कार ने मारी टक्कर...फिल्मी स्टाइल में हवा में उड़ी ई-रिक्शा ! चालक समेत तीन घायल
निघासन, अमृत विचार। सिंगाही रोड पर स्थित एब्लॉन पब्लिक स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहे एक ई-रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि ई-रिक्शा उछल कर कार के बोनट पर गिरकर करीब 50 मीटर तक घिसटता चला गया। हादसे में ई-रिक्शा चालक और तीन छात्र घायल हो गए। तीनों को सीएचसी लाया गया, जहां से डॉक्टर ने एक छात्र और ई-रिक्शा चालक को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
गांव लुधौरी निवासी ई-रिक्शा चालक पिंकू कश्यप ई-रिक्शा लेकर आ रहा था। ई-रिक्शा में अंबरपुरवा निवासी छात्र शिवा श्रीवास्तव (16) और छात्रा आराध्या (9) सवार थी। चालक ई-रिक्शा को मोड़ रहा था। तभी सामने से आ रही कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा हवा में उछल कर कार की बोनट पर जा गिरा। इसके बाद वह घिसटता हुआ कई पलटे लेते हुए पलट गया।
हादसे में कार में सवार चालक व दोनों बच्चे भी काफी दूरी तक घिसटते चले गए। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने तीनों को आनन-फानन में सीएचसी पहुंचाया। जहां से डॉक्टर ने आराध्या को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे घर ले गए, लेकिन चालक और छात्र शिवा श्रीवास्तव की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया है। हादसे का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है, जिसे देख लोगों की रूह कांप गई।
