UP Board 2025 : हाईस्कूल में इंप्रूवमेंट, कंपार्टमेंट, इंटर में कंपार्टमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

हाईस्कूल में इंप्रूवमेंट परीक्षा में  अनुत्तीर्ण हुए एक विषय में परीक्षा दे सकते हैं परीक्षा 

कंपार्टमेंट परीक्षा में दो विषयों में फेल से केवल किसी एक विषय में ही परीक्षा दें सकेंगे 

UP Board news : यूपी बोर्ड ने 2025 की हाई स्कूल परीक्षा में इंप्रूवमेंट, कंपार्टमेंट और इंटरमीडिएट में कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन  बोर्ड की वेबसाइट - upmsp.edu.in पर 19 मई सोमवार से कर सकते है। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून की रात 12:00 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि हाईस्कूल में इंप्रूवमेंट परीक्षा के तहत परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए एक विषय में परीक्षा दे सकते हैं,  जबकि कंपार्टमेंट परीक्षा के तहत परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए दो विषयों में से केवल किसी एक विषय में ही परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि हाई स्कूल इंप्रूवमेंट औ कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क 256 रुपए निर्धारित किया गया है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा में मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्ग से परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थी किसी एक विषय में परीक्षा दे सकता है। उन्होंने बताया कि कृषि भाग 1 और भाग 2 में निर्धारित विषयों में से किसी एक प्रश्न पत्र में परीक्षा दे सकता है। सचिव ने बताया कि व्यावसायिक वर्ग के ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्न पत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। 

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 306 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क कोषाकर में चालान के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा परिषद के मानक मद में जमा करेंगे।
सचिव ने बताया कि चालान की मूल प्रति के साथ हाई स्कूल इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा के ऑनलाइन भरे गए आवेदन की प्रति को डाउनलोड करके निर्धारित अंतिम तिथि 10 जून के बाद 3 दिन के अंदर यूपी बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को रजिस्टर्ड डाक के जरिए भेजना अनिवार्य होगा। सचिव ने बताया कि कोषागार में चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने हेतु निर्धारित मानक मद दिए गए हैं।

सचिव ने बताया कि 0202 शिक्षा, खेल, कला और संस्कृति, 01 सामान्य शिक्षा, 102 माध्यमिक शिक्षा, 02 बोर्ड की परीक्षाओं का शुल्क और 09 कंपार्टमेंट में इंप्रूवमेंट परीक्षा एवं प्राप्तांक शुल्क, हाईस्कूल परीक्षा में इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिखित और प्रयोगात्मक प्रोजेक्ट आंतरिक मूल्यांकन और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा में लिखित और प्रयोगात्मक दोनों भागों में अनुत्तीर्ण रहे परीक्षार्थियों को दोनों भागों की परीक्षा में सम्मिलित होना होगा।किसी विषय के दोनों में से किसी एक भाग में अनुत्तीर्ण और दूसरे भाग में उत्तीर्ण परीक्षार्थी केवल अनुत्तीर्ण भाग में या यह चाहे तो अनुत्तीर्ण और उत्तीर्ण दोनों भाग में परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। सचिव ने बताया कि इसकी लिखित और प्रयोगात्मक परीक्षाओं की परीक्षा तिथियों की जानकारी यूपी बोर्ड की ओर से बाद में जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-kannauj news : फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से आरटीई में कराए प्रवेश, केस दर्ज

संबंधित समाचार