अमेरिकाः ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत, एक लापता
फ्रेमोंट (अमेरिका)। अमेरिका के उत्तरी ओहायो में रविवार शाम को कई पैदल यात्रियों के ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम एक व्यक्ति लापता है। ‘डब्ल्यूटीओएल-टीवी’ ने बताया कि यह घटना शाम करीब सात बजे फ्रेमोंट में हुई, जो टोलेडो और क्लीवलैंड के बीच एरी झील के पास है। फ्रेमोंट के मेयर डैनी सांचेज ने दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की।
‘टीवी स्टेशन’ ने बताया कि कम से कम एक व्यक्ति लापता है और आपातकालीन दल ‘माइल्स न्यूटन ब्रिज’ के पास ‘सैंडुस्की’ नदी में उसकी तलाश कर रहे हैं। अधिकारियों ने पुल को बंद कर दिया। फ्रेमोंट पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए बताया कि पुल को बंद कर दिया गया है और लोगों से इस क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया गया है। कई कानून प्रवर्तन एजेंसियां घटनास्थल पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ेः तौलिया फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आठ श्रमिकों की मौत, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया शोक
