शाहजहांपुर: शादी की विदाई के बाद उठी भाई की अर्थी, खुशियां पलभर में मातम में बदलीं
शाहजहांपुर, अमृत विचार: हरदोई रोड पर आटा खुर्द गांव के सामने ई-रिक्शे ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार जीजा और साले घायल हो गए। दोनों घायलों को मेडिकल कालेज लाया गया। डाक्टर ने साले को मृत घोषित कर दिया। जबकि जीजा का मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। परिजनों ने बताया कि मृतक की बहन की शादी शनिवार को थी। बहन की रविवार को विदा होने के बाद कुछ रिश्तेदारों के लिए सामान खरीदने के लिए आया था।
सेहरामऊ दक्षिणी थाना के गांव सिंगराह सिंगरई निवासी 34 वर्षीय शिवसरन की बहन सुमन देवी की शादी शनिवार को थी। रविवार को उसने अपनी बहन की विदा की। उसके यहां शादी में मेहमान आए हुए थे और उनको कुछ सामान देना था। वह अपने जीजा विमल के साथ दोपहर को बाइक से बाजार के लिए सामान खरीदने के लिए निकले थे।
हरदोई रोड पर आटा खुर्द गांव के सामने ई-रिक्शा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे जीजा विमल और साला शिवसरन घायल हो गए। चालक ई-रिक्शा लेकर भाग गया। सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को मेडिकल कालेज भेज दिया। डाक्टर ने शिवसरन को मृत घोषित कर दिया।
डाक्टर ने घायल जीजा विमल को भर्ती कर लिया और उपचार चल रहा है। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। मृतक शिवसरन मजदूरी करता था और पत्नी व दो बच्चों का भरण पोषण करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सुसाइड की मिली थी सूचना...मगर लाल सूटकेस में महिला शव देख पुलिस भी रह गई दंग
