अमरोहा: किसानों ने मांगा 40 लाख प्रति बीघा मुआवजा, नहीं मिला तो होगा बड़ा आंदोलन
अमरोहा, अमृत विचार: भारतीय किसान यूनियन (शंकर) की किसान पंचायत में किसानों की समस्यओं को लेकर चर्चा हुई। जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
रविवार को अमरोहा के प्राथमिक विद्यालय चक्कालीलेट हॉल्ट पर भाकियू शंकर की एक किसान पंचायत की अध्यक्षता चौधरी वीर सिंह एवं संचालन प्रवक्ता सत्यवीर सिंह ने किया। पूर्व प्रधान योगपाल, रविओम सहित दर्जनों ग्राम वासियों ने बताया कि रेलवे लाइन हॉल्ट पर लगभग 700 बीघा जमीन कंटेनर डिपो बनाए जाने के लिए अधिग्रहण को प्रस्तावित किया गया है।
जमीन हमारी आजीविका है ओर इससे हमारी रोजी-रोटी चलती है। अधिग्रहण आवश्यक है तो किसानों को जमीन का मुआवजा 40 लाख रुपए प्रति बीघा दिया जाए व उस परिवार से एक बच्चे को योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि संगठन किसानों के हक की लड़ाई हर पटल पर लड़ता चला आ रहा है और लड़ता रहेगा।
जनपद में गुलदार- तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है,जिसके हमले में कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। वन विभाग व प्रशासन को इन्हें पकड़ते हुए इनका कोई स्थायी समाधान निकालना चाहिए। धनौरा शुगर मिल से भी किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान 15 प्रतिशत ब्याज़ सहित सहित किया जाए। किसानों को 10 घण्टे निर्बाध विधुत आपूर्ति की जाए।
बिजली चेकिंग व बिजली चोरी के नाम पर किसान व आम जनता का उत्पीड़न बंद किया जाना चाहिए। विक्रम पवार,राजवीर गुर्जर, चौधरी धर्मवीर सिंह, डॉ भाग, चौधरी सोमपाल सिंह प्रवीण कुमार ,राकेश रतनपुर, चौधरी नेमपाल सिंह, अशोक, सर्वेश देवी, मोनू चौधरी, जगत सिंह चौहान, मोजी रामपाल, अंकित चौधरी, रविंद्र सिंह, अकताब हुसैन, नईम पाशा, इंद्रपाल सिंह, लेखराज पाल, जयवीर सिंह, कृपाल सिंह, नरदेव सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- संभल: भारत ने दिखाया दम, सरकार और सेना ने कराया ताकत का एहसास- गुलाब देवी
