विश्व मधुमक्खी दिवस पर ज्योलीकोट में होगा विशेष कार्यक्रम

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

नैनीताल, अमृत विचार। उत्तराखण्ड राज्य के समस्त मौनपालकों और प्रगतिशील उद्यानपतियों के लिए  20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस 2025 राजकीय मौनपालन केन्द्र, ज्योलीकोट नैनीताल के पं० राजेन्द्र नाथ मुट्टू प्रशिक्षण सभागार में किया जा रहा है। इस अवसर पर तकनीकी सत्रों में मौन विशेषज्ञों द्वारा मधुमक्खी पालन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जाएंगी और मौनपालन क्षेत्र में कार्य कर रहे संस्थानों द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से मौन उत्पादों की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। 

कार्यक्रम में केन्द्र द्वारा उत्पादित विभिन्न किस्मों के मधु (शहद) और अन्य मौन उत्पादों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस वर्ष की थीम "प्रकृति से प्रेरित होकर हम सभी का पोषण करने वाली मधुमक्खियां निर्धारित की गई है। कार्यक्रम के माध्यम से मधुमक्खियों के संरक्षण और संवर्धन हेतु प्रभावी कदमों पर चर्चा की जाएगी। राज्य के सभी मौनपालकों एवं प्रगतिशील उद्यानपतियों से अनुरोध  किया है कि वे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर इसे सफल बनाएं।

संबंधित समाचार