Lucknow News: प्रदेश में "ITI चलो अभियान" की शुरुआत, युवाओं के कौशल विकास को मिलेगा बढ़ावा 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं के सर्वांगीण विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए "आईटीआई चलो अभियान" की शुरुआत की है। यह अभियान प्रदेश के राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में शैक्षणिक सत्र 2025 में प्रवेश प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है। यह प्रक्रिया 12 मई 2025 से शुरू हो चुकी है। 

एक बयान के मुताबिक, प्रदेश सरकार का लक्ष्य "मेक इन इंडिया", "स्टार्ट-अप एंड स्टैंड-अप", और "डिजिटल इंडिया" जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं के अनुरूप कुशल युवा जनशक्ति तैयार करना है। इसमें कहा गया है कि व्यावसायिक और तकनीकी शिक्षा समाज और देश के समावेशी विकास की रीढ़ है और इस अभियान के जरिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर उनके लिए रोजगार के अवसर बेहतर करना है। 

व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के प्रमुख सचिव डॉ हरिओम ने सभी जिलाधिकारियों से "आईटीआई चलो अभियान" को सफल बनाने में अपना योगदान देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से न केवल युवाओं का भविष्य उज्ज्वल होगा, बल्कि उत्तर प्रदेश को साक्षरता और कौशल विकास में अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने में भी मदद मिलेगी। बयान के मुताबिक, जिला विद्यालय निरीक्षकों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सभी स्कूलों में अभियान का प्रचार करने के लिए कहा गया है, ताकि छात्रों और उनके अभिभावकों को जागरूक किया जा सके। 

इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में 149 राजकीय आईटीआई संस्थानों में टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से 11 दीर्घकालीन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। ये पाठ्यक्रम आधुनिक तकनीकों और उद्योगों की मांग के अनुरूप डिजाइन किए गए हैं, जो युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। व्यावसायिक शिक्षा विभाग ने हाल में 22 औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे 27,000 युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः 'मस्जिदों में मंदिरों की तरह चढ़ावा नहीं चढ़ता', कपिल सिब्बल की दलील पर बोले CJI गवई- मैं दरगाह गया हूं पर...

संबंधित समाचार