बदायूं: स्नान के दौरान गंगा में डूबे थे दो किशोर...एक दिन बाद दोनों के शव बरामद

बदायूं: स्नान के दौरान गंगा में डूबे थे दो किशोर...एक दिन बाद दोनों के शव बरामद

बदायूं, अमृत विचार। गंगा स्नान करने के दौरान सोमवार को राजस्थान निवासी छह लोग डूब गए थे। चार को बचा लिया गया था जबकि दो लोग गंगा में लापता हो गए थे। मंगलवार को एसडीआरएफ और गोताखोरों ने दोनों के शव गंगा से बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया।

राजस्थान के जिला भरतपुर के थाना चिकसाना क्षेत्र के गांव पीरनगर निवासी अमर सिंह की मौत के बाद उनके परिजन सोमवार को अस्थि विर्सजन के लिए कोतवाली उझानी क्षेत्र में कछला स्थित भागरथी घाट आए थे। अस्थित विसर्जन के बाद परिवार के लोग गंगा स्नान करने लगे। छह लोग गहरे पानी में चले गए। नीतू, गौरव, मोनू, दीवान, सुमित (17) पुत्र विजय सिंह, समीर (16) पुत्र रामवीर डूबने लगे। घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया। 

गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी। चार को सकुशल बाहर निकाल लिया गया लेकिन सुमित और समीर लापता हो गए। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम भी कछला घाट पर पहुंच गई। सोमवार देर शाम तक तलाश करने के बाद दोनों का पता नहीं चला। मंगलवार को टीम ने दोबारा से तलाश की। गंगा से सुमित को समीर के शव बरामद कर लिए। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।