Bareilly: भेड़िया आया...भेड़िया आया का मचा शोर ! वन विभाग की टीम पहुंची तो निकला सियार

Bareilly: भेड़िया आया...भेड़िया आया का मचा शोर ! वन विभाग की टीम पहुंची तो निकला सियार

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर में रेलवे कॉलोनी में सोमवार रात भेड़िए देखने का शोर मच गया और लोग दहशत में आ गए। वन विभाग और प्रशासन को सूचना दी गई थी। मंगलवार को वन विभाग की टीम रेलवे कॉलोनी में पहुंची तो पाया कि क्षेत्र में भेड़िए नहीं सियार मौजूद हैं। टीम ने आसपास के लोगों को जागरूक करते हुए अलर्ट रहने को कहा है।

रेलवे रोड नंबर एक के पास सोमवार रात कुछ जानवरों का झुंड देखा गया, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई थी। शोर मचा कि इलाके में भेड़ियों का झुंड आ गया है। पार्षद कामिल हुसैन ने प्रशासन और वन विभाग को क्षेत्र में भेड़िया होने की सूचना दी। मंगलवार सुबह मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भेड़िए की तलाश में कांबिंग की तो पाया कि क्षेत्र में भेड़िए नहीं बल्कि सियार देखे गए थे। वन रेंजर वैभव चौधरी ने बताया कि टीम को मौके पर भेजा था, लेकिन भेड़िए जैसे जानवर के पग चिह्न नहीं मिले। सियार के पग चिह्न क्षेत्र में देखे गए है। जिसके बाद क्षेत्र के लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है।