Bareilly: होटल हो या अस्पताल...साल में दो बार करानी होगी पानी के नमूनों की जांच
बरेली, अमृत विचार। जिले में होटल, ढाबों और नर्सिंग होम में पीने वाले पानी की अब हर साल दो बार जांच कराना जरूरी होगी। राज्य स्वास्थ्य संस्थान के अपर निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। नगर निगम के उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और पानी के नमूने की नियमित जांच करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। नगर निगम की टीम ने चार जगह जांच की तो सिर्फ एक ही जगह पानी की जांच रिपोर्ट मिली।
शहर से लेकर जिले भर में बड़ी संख्या में होटल, ढाबे और नर्सिंग होम हैं, जहां पर रोजाना हजारों की संख्या में लोग आते हैं और यहां पानी पीते हैं, मगर संचालकों की ओर से पिलाए जाने वाले पानी की नियमित जांच नहीं कराई जाती है, इससे लोग बीमारियों की चपेट में भी आ सकते हैं। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य संस्थान के अपर निदेशक ने आदेश जारी कर कहा है कि होटल, ढाबों और नर्सिंग होम में कम से कम साल में दो बार पानी की जांच जरूर कराई जाए, ताकि बीमारियों की चपेट में आने से लोगों को बचाया जा सके।
उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नैन सिंह ने बताया कि आदेश आने के बाद होटल, ढाबे और नर्सिंग होम पर पानी की जांच सुनिश्चित की जाएगी। नगर निगम की टीम के साथ शहर के दो ढाबे और दो नर्सिंग होम का जायजा लिया गया, जहां पर केवल एक ही नर्सिंग होम में पानी की जांच रिपोर्ट मिली। तीन जगह पर जांच रिपोर्ट नहीं थी। बताया कि इन लोगों को वर्ष में कम से कम दो बार पानी की जांच अनिवार्य रूप से कराने के आदेश दिए गए हैं। संचालक अगर आदेश को लेकर ढिलाई बरतते हैं तो नगर निगम की टीम खुद नमूने लेकर जांच कराएगी। अधिकारियों को पानी के नमूनों की जांच करने के आदेश दिए गए हैं। लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
