शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बनाई जाएंगी टेक्निकल पार्किंग, कम जगह में खड़े हो सकेंगे ज्यादा वाहन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में नगर निगम टेक्निकल पार्किंग बनाई जाएंगी। इसके लिए नगर निगम के पार्किंग विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। लोहे की इन पार्किंग में कम जगह में ज्यादा वाहन खड़े किये जा सकेंगे। नीचे से ऊपर की ओर तीन से चार मंजिल में पार्किंग रहती है। ये पार्किंग घनी आबादी के बीच 1,000 से 2000 वर्ग फिट भूखंड में भी बनाई जा सकती है। अमीनाबाद, चौक, लाटूश रोड, रकाबगंज आदि घनी आबादी वाले क्षेत्रों में इसकी शुरुआत की जाएगी।

शहर में खुले में नगर निगम की 77 पुरानी पार्किंग निरस्त चल रही हैं। इसके अलावा 27 नई पार्किंग के लिए नगर निगम ने स्थल चिन्हित कर लिए हैं। इन पार्किंग को शुरू करने के लिए नगर निगम जल्द ही टेंडर निकालेगा। पार्किंग नियमावली 2025 लागू हो जाने के बाद पीपीपी मोड पर 5 वर्ष के लिए पार्किंग शुरू की जा सकेंगी। काम अच्छा रहा तो 3 वर्ष के लिए अवधि और बढ़ा दी जाएगी।

नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पार्किंग नियमावली 2025 कैबिनेट से पास हो जाने के बाद नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक या सदन में रखकर पास कराया जाना है। पास हो जाने के बाद कमेटी बनाकर नई नियमावली के तहत पार्किंग शुरू करने पर निर्णय लिया जाएगा। घनी आबादी वाले इलाकों में नगर निगम टेक्निकल पार्किंग बनाने की ओर ध्यान देगा।

यह भी पढ़ेः लखनऊः छात्रवृत्ति योजनाओं में बदलाव, अब हर किसी को नहीं मिलेगी Scholarship, जानें नियम

संबंधित समाचार