ITMS और सेफ सिटी कंट्रोल रूम से होगी चौराहों की मॉनिटरिंग, बाल भिक्षावृत्ति मुक्त करने की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : भिक्षावृत्ति के खिलाफ कार्रवाई करने बंगला बाजार गई टीम पर सोमवार को हमला करने वालों पर जिलाधिकारी विशाख जी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बाल भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान के लिए आईटीएमएस और सेफ सिटी कंट्रोल रूम से शहर के प्रमुख चौराहों की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर के 19 प्रमुख चौराहों पर संयुक्त टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। उन्होंने मंगलवार को स्मार्ट सिटी स्थित इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) और सेफ सिटी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। आईटीएमएस में बंगला बाजार, अर्जुनगंज, तेलीबाग एवं डीएसओ चौराहों की लाइव फीड देखी और निगरानी टीमों द्वारा की जा रही कार्यवाही का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सुबह 8 से 11:30 बजे और शाम 4:30 से 7:30 बजे तक चिन्हित 19 चौराहों पर आईटीएमएस के माध्यम से बाल भिक्षावृत्ति एवं उसे प्रोत्साहित करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर फील्ड में तैनात टीमों को सूचित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, जीएम स्मार्ट सिटी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

फेशियल रिकग्निशन सिस्टम और वीडियो एनालिटिक्स से होगी पहचान

जिलाधिकारी ने सेफ सिटी कंट्रोल रूम के निरीक्षण में 1000 एआई सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग प्रणाली देखी। उन्होंने कहा कि एआई सीसीटीवी कैमरों के फेशियल रिकग्निशन सिस्टम और वीडियो एनालिटिक्स डिटेक्शन सिस्टम से घटना के संदिग्ध व्यक्तियों को ट्रेस करके कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि अभियान के दौरान जो भी भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहित करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान हुई है, उनके फोटो सेफ सिटी कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराते हुए उनको ट्रेस कराके विधिक कार्यवाही कराई जाए। साथ ही सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, इंजीनियरिंग कॉलेज, टेढ़ी पुलिया, सीतापुर रोड जैसे आउटर एरिया में बाल भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहित करने वालों की सघन मॉनिटरिंग की जाए।

यह भी पढ़ेः मोहन होटल में ध्वस्त होगा अवैध निर्माण, दो तल सील, चलेगा बुलडोजर

संबंधित समाचार