मोहन होटल में ध्वस्त होगा अवैध निर्माण, दो तल सील, चलेगा बुलडोजर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की टीम ने मोहन होटल के अतिरिक्त बने दो तल सील कर दिए। दोनों अवैध तल 15 दिन की नोटिस अवधि पूरी होने के बाद बुलडोजर से ध्वस्त किए जाएंगे। होटल में 17 मई की रात आग लगने की घटना पर जोनल अधिकारी ने जांच करके यह कार्रवाई की है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम मंगलवार को जोन-6 अंतर्गत चारबाग स्थित मोहन होटल पहुंची। जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे की मौजदूगी में होटल के दो तल सील कर दिए। होटल में शनिवार रात भीषण आग लगी थी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद होटल में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला था। साथ ही घटना के दूसरे दिन सोमवार को जोनल अधिकारी ने अभियंताओं के साथ होटल का मानचित्र, मानक, निर्माण, आग से बचाव के इंतजाम समेत कई सुरक्षा के बिंदुओं पर जांच की थी। टीम को मौके पर संचालक ने सन् 1935 में नगर महापालिका से स्वीकृत होटल का मानचित्र दिखाया था। लेकिन, प्राधिकरण के पास वर्षों पुराना रिकार्ड न होने की वजह से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।

फिरभी मानचित्र के आधार पर ऊपर के दो तल अतिरिक्त मिलने पर सील कर दिए। जांच में यह भी पाया कि वर्ष 2022 में दोनों तल अवैध होने पर चिह्नित किए थे। इस सम्बंध में विहित प्राधिकारी न्यायालय ने आग की घटना के एक दिन पहले 16 मई को ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया था। इसकी 15 दिन की मोहलत पूरी होते ही बुलडोजर से अतिरिक्त निर्माण ध्वस्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बनाई जाएंगी टेक्निकल पार्किंग, कम जगह में खड़े हो सकेंगे ज्यादा वाहन

संबंधित समाचार