बदायूं: बाइक मिस्त्री था लेखपाल का चेला...जमीन के मामले में दोनों रिश्वत लेते गिरफ्तार
बदायूं, अमृत विचार। एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल और उसके बाइक मिस्त्री साथी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। लेखपाल ने साथी के माध्यम से रुपये लिए थे। टीम दोनों को थाना बिनावर लाई। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर साथ ले गई।
तहसील सदर क्षेत्र के गांव कलपिया निवासी मुशाहिद अली के पिता का खेत है। जमीन का सीमांकन व कब्जा दिलाना था। मुशाहिद अली ने बहेड़ी क्षेत्र के हल्का लेखपाल संजीव कुमार से सीमांकन कराने की मांग की। इसके एवज में लेखपाल ने 10 हजार रुपये की मांग की। कई बार आग्रह करने के बाद भी लेखपाल नहीं माने। इसके चलते मुशाहिद अली ने बरेली जाकर एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। उन्होंने टीम को साक्ष्य भी दिखाए।
बरेली की एंटी करप्शन टीम के सीओ यशपाल सिंह ने मंगलवार को जाल बिछाया। निरीक्षक जितेंद्र सिंह के साथ बदायूं आए। मुशाहिद अली को 10 हजार रुपये लेकर भेजा। लेखपाल ने मुशाहिद अली को उझानी मार्ग पर लालपुल स्थित पेट्रोप पंप पर बुलाया। लेखपाल ने बाइक मिस्त्री शहर के मोहल्ला ऊपर पारा निवासी विनोद कुमार के हाथों में रुपये दिलाए। वैसे ही टीम ने लेखपाल और बाइक मिस्त्री को हिरासत में ले लिया।
टीम तुरंत दोनों को पकड़कर थाना बिनावर ले गई। यहां थाना बिनावर में शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी लेखपाल संजीव कुमार और बाइक मिस्त्री विनोद कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई है। एंटी करप्शन बरेली के सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि बरेली मंडल में कोई भी पीड़ित व्यक्ति एंटी करप्शन के मोबाइल नंबर 9454405475 और प्रभारी निरीक्षक 9454401653 पर शिकायत कर सकते हैं। टीम तुरंत कार्रवाई करेगी।
