रामपुर: अलीनगर जागीर में तेंदुआ दिखने से दहशत...कांबिग के दौरान मिले पद चिन्ह
रामपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीनगर जागीर के जंगल में तेंदुआ देखे जाने पर ग्रामीणों में दहशत है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए की तलाश मे जंगल में कांबिंग की। टीम को तेंदुए के पद चिन्ह मिलने पर ग्रामीणों ने पिंजरा लगवाकर पकड़े जाने की मांग की है। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने को कहा है। दूसरे दिन भी लोग दहशत में रहे।
नगर से सटे गांव अलीनगर जागीर के जंगल में तेंदुए को चहल कदमी करते हुए ग्रामीणों ने देख लिया। जिससे ग्रामीणों में दहशत बन गई है। ग्रामीणों ने इस मामले में वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई। वन दरोगा शील कुमार समेत कई अन्य वन कर्मचारियों ने जंगल में कांबिंग की। इस दौरान वन विभाग की टीम को तेंदुए के पदचिह्न मिले, लेकिन अभी तक तेंदुए का पता नहीं लग पाया है।
वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने के साथ एकत्र होकर जंगल जाने की अपील की है। ग्रामीण अब खेतों पर भी जाने से कतराने लगे हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि कहीं तेंदुआ उन पर हमला न कर दे। ग्रामीण मजबूरी में लाठी डंडे लेकर खेतों पर काम करने के लिए जा रहे हैं। वन दरोगा शील कुमार ने बताया कि ग्रामीणो से सतर्कता बरतने की अपील की है। तेंदुएं को पकड़ने के लिए शीघ्र पिंजरा लगवाया जाएगा।
