मुरादाबाद: बाहर वाली के चक्कर में शादी के 15 साल बाद दिया तीन तलाक...दर्ज हुई FIR
मुरादाबाद, अमृत विचार। निकाह के 15 साल बाद दहेज और बाहर वाली के चक्कर में पति ने विवाहिता को तीन तलाक दे दिया। उसके साथ मारपीट भी की गई। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना मुगलपुरा क्षेत्र के वारसीनगर निवासी रईसा ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका निकाह 15 साल पहले रहमतनगर गली नंबर-1 करूला निवासी फाजिल के साथ हुआ था। आरोप लगाया कि निकाह के बाद से पति और ससुराल वाले मायके से रुपये लाने के लिए दबाव बनाते थे। मना करने पर मारपीट करते थे। पीड़िता के अनुसार पति के दूसरी महिलाओं से भी संबंध थे। फिर भी वह सबकुछ सहती रही। बीते 17 मई को दोपहर 12 बजे पति और देवर ने मारपीट कर कहा कि वह दूसरी शादी करने जा रहा है।
आरोपी ने मारपीट कर पीड़िता को तीन तलाक दे दिया। पीड़िता के अनुसार उसके मायके वालों ने समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन पति और ससुराल वाले नहीं माने। इतना ही नहीं धमकी दी कि यदि रईसा ने घर का रुख किया तो इसे मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा देंगे। मामले में एसएसपी ने मुगलपुरा पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए थे। एसएचओ मुगलपुरा शैलेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पति समेत चार ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
