योगी सरकार की अनोखी पहल, राज्य के 75 जिलों में शहीदों के नाम पर बसाये जाएंगे अनूठे शौर्य वन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए पूरे प्रदेश में प्रेरणादायक और विशिष्ट वनों की स्थापना करना की योजना बनाई है। प्रदेश के वन एवं वन्य जीव विभाग के संबंधित अधिकारियों ने इस महत्वाकांक्षी योजना की विस्तृत रिपोर्ट योगी के समक्ष प्रस्तुत की है। योजना के अनुसार सभी जिलों में देश के अमर शहीदों के नाम पर शौर्य वन लगाये जाएगें। 

साथ ही महापुरुषों को समर्पित अटल वन, एकता वन, एकलव्य वन के साथ नगरीय क्षेत्रों में ऑक्सी वन, गोपाल वन और त्रिवेणी वन जैसे अनूठे वन विकसित करने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही ''एक पेड़ मां के नाम 2.0'' अभियान का शुभारंभ करने का भी प्रस्ताव है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ सामाजिक एकता को मजबूत करना है। 

पर्यावरण संरक्षण और जन सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रदेश भर में लगाए जाएंगे अनूठे वन मुख्यमंत्री की ग्रीन यूपी पहल के तहत पूरे प्रदेश में विशिष्ट प्रकार के वनों का निर्माण करने की योजना है। इस पूरे अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ इन वनों को प्रेरणा स्थल के तौर पर भी विकसित किया जाएगा।

अटल की जन्म शताब्दी पर उनके नाम पर स्थापित होगा वन

वन एवं वन्य जीव के अधिकारियों ने समीक्षा बैठक में बताया कि अमर शहीदों और वीर सेनानियों के साथ देश के महापुरूषों को समर्पित वनों को भी विकसित किया जाएगा। इस क्रम में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर प्रदेश में अटल वन स्थापित किया जाएगा। वहीं, राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल और जनजातीय गौरव के प्रतीक धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एकता वन और एकलव्य वन लगाए जाने की भी योजना है।

ये भी पढ़े : UP: खराब मौसम से नुकसान पर CM योगी ने लिया संज्ञान, अफसरों को तत्परता से राहत कार्य करने के दिए निर्देश

संबंधित समाचार