देवा सीएचसी में मरीजों को मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं : रोजाना 300 पेशेंट का इलाज, 24 घंटे इमरजेंसी सेवा के अलावा हो रही जरूरी मेडिकल टेस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Better health services are available in Deva CHC: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा में स्वास्थ्य सेवाएं लगातार बेहतर हो रही हैं। अधीक्षक डॉ. राधेश्याम गोंड के नेतृत्व में यह केंद्र जिला अस्पताल के बाद दूसरा सबसे बेहतर स्वास्थ्य केंद्र बन गया है। सीएचसी देवा में प्रतिदिन औसतन 300 मरीज इलाज के लिए आते हैं। यहां अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और विभिन्न पैथोलॉजी जांचों की सुविधा उपलब्ध है।

इनमें एलएफटी, सीबीसी, लिपिड प्रोफाइल, किडनी प्रोफाइल और यूरिक एसिड टेस्ट भी शामिल हैं। महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी केंद्र अच्छा काम कर रहा है। मई माह में अब तक 8 सिजेरियन डिलीवरी हो चुकी हैं। रोजाना 4-5 सामान्य प्रसव भी होते हैं। नवजात शिशुओं के लिए एनबीएसयू यूनिट भी चल रही है। जिससे समय पर नवजात को विशेष चिकित्सा सुविधा मिल रही है। अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ नियमित रूप से उपलब्ध रहते हैं। अधीक्षक डॉ. राधेश्याम गोंड खुद भी ओपीडी में मरीजों को देखने के लिये मुस्तैद रहते हैं।

बाराबंकी सीएचसी

निन्दूरा ब्लाक के ओदार गांव की रहने वाली सुशीला वर्तमान में सीएचसी में भर्ती हैं। उनके पति शुभम ने बताया कि उनका गांव घुंघटेर सीएचसी क्षेत्र में आता है, लेकिन वहां पर सारी सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण उन्होंने देवा में पत्नी को भर्ती कराया। यहां चिकित्सा देखभाल बेहतर ढंग से हो रही है। जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। सीएचसी अधीक्षक राधेश्याम गोंड ने बताया कि ने बताया कि जल्द ही सीएचसी परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र शुरू होने वाला है। इससे मरीजों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं मिलेंगी। सीएचसी देवा क्षेत्र की 2.60 लाख की आबादी को 24 घंटे इमरजेंसी सहित सभी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है।

यह भी पढ़ें:-Stampede in Prayagraj : पुलिस पिकेट को देख नशेड़ियों में मची भगदड़, कुएं में गिरने से एक की मौत

संबंधित समाचार