Stampede in Prayagraj : पुलिस पिकेट को देख नशेड़ियों में मची भगदड़, कुएं में गिरने से एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

दमकलकर्मियों ने कुंए से निकाला शव, शिनाख्त के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस में भेजी लाश

There was a stampede after seeing the police picket : करेली थाना क्षेत्र के करेंहदा में बुधवार की देर रात पुलिस की गाड़ी देख भागते समय एक युवक की सड़क किनारे कुएं में गिरने से मौत हो गई। सड़क किनारे गुमटी के पास बैठकर कुछ लोग नशे का सेवन कर रहे थे। पुलिस ने कुएं में गिरे विजय प्रकाश गौतम को फायर ब्रिगेड की मदद से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

करेली थाना क्षेत्र के करेंहदा निवासी 25 वर्षीय विजय प्रकाश की पत्नी पहले ही उसे छोड़कर चली गई थी। उसके कोई संतान नहीं है। पुलिस के अनुसार बुधवार की रात विजय प्रकाश घर से करीब छह सौ मीटर दूर स्थित एक गुमटी के पास बैठा था। यहीं पर कुछ नशेड़ियों का भी जमावड़ा लगा था। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस वाहन की लाइट देख वहां से लोग भागने लगे। इसी बीच सड़क किनारे कुएं में विजय प्रकाश गिर गया। इसकी जानकारी होते ही पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की मदद से विजय प्रकाश को कुएं से बाहर निकालकर एसआरएन ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी राजेश मौर्या ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे अधिवक्ता को कार ने मारी टक्कर, मौत, बेटे की हालत नाजुक

संबंधित समाचार