बागजाला की उपेक्षा पर फूटा गुस्सा, 27 मई को चेतावनी रैली

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: अखिल भारतीय किसान महासभा की बागजाला कार्यकारिणी की बैठक में 27 मई को बुधपार्क में आयोजित होने वाली चेतावनी रैली की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी ने सरकार पर गरीबों को उनकी जमीनों से उजाड़ने का आरोप लगाया। कहा पहले यहां के लोगों को पहले ग्राम पंचायत में वोट देने के अधिकार से वंचित किया गया, फिर वन विभाग की ओर से नोटिस भेजे गए। उसके बाद नए निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई। निर्माणाधीन सीसी मार्ग तोड़ दिया गया और जल जीवन मिशन योजना को रोक दिया गया।

उपाध्यक्ष विमला देवी ने कहा कि किसान महासभा के नेतृत्व में बागजाला वासियों का संघर्ष जारी है। वे मकानों और जमीनों पर मालिकाना हक, बागजाला को राजस्व गांव घोषित करने और ग्राम पंचायत चुनावों में देवला-पजाया के साथ फिर से जोड़े जाने की मांग कर रहे हैं। सचिव वेद प्रकाश ने बताया कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। चेतावनी रैली के माध्यम से अपनी आवाज उठाएंगे।

प्रचार सचिव पंकज चौहान ने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए प्रभात फेरी, नुक्कड़ सभाएं, पर्चा वितरण और जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान कोषाध्यक्ष मीना भट्ट, भाकपा माले जिला सचिव डॉ. कैलाश पांडे, दौलत सिंह कुंजवाल, हरक सिंह बिष्ट, भगवती भट्ट, चन्दन सिंह मटियाली, हेमा देवी, दीपा देवी, नंदी देवी, दुर्गा देवी आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार