Bareilly: अब तक चार हजार सैंपल जांचे, किसी में नहीं हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान के कैड्रेड विभाग में वाइल्ड लाइफ के सैंपल आने बंद

बरेली, अमृत विचार। बर्ड फ्लू को लेकर भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के कैड्रेड विभाग में वाइल्ड लाइफ से सैंपल आना बंद हो गए हैं। अब केवल निजी पोल्ट्री फार्मों से ही सैंपल जांच के लिए पहुंच रहे हैं। अभी तक किसी भी सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है।

आईवीआरआई के अनुसार बर्ड फ्लू की आशंका में अब तक करीब 4 हजार सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जो मुख्य रूप से बरेली और आसपास के क्षेत्रों के निजी पोल्ट्री फार्मों से आए हैं। इनमें किसी में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। जानकारों का मानना है कि पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए सघन निगरानी जरूरी है, लेकिन वाइल्ड बर्ड्स की अनदेखी खतरनाक हो सकती है, क्योंकि ये प्रवासी पक्षी अक्सर वायरस के वाहक बनते हैं और विभिन्न इलाकों में इसे फैला सकते हैं। एहतियात के तौर निजी फार्म से बर्ड फ्लू की जांच के लिए सैंपल आ रहे हैं। संस्थान का यह भी कहना है कि सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है। वैज्ञानिकों ने लोगों से अपील की है कि वे मरे हुए पक्षियों के बारे में तुरंत सूचना दें और फार्म मालिक जैव-सुरक्षा उपायों का पालन सुनिश्चित करें।

 

संबंधित समाचार