कासगंज : आंधी से लगभग डेढ़ सौ से अधिक पोल टूटे, शहर में हुआ ब्लैकआउट
चरमराई आपूर्ति व्यवस्था, नगर के अधिकांश क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रही बाधित
कासगंज, अमृत विचार। आंधी और बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई। आंधी और पोल के कारण जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 150 पोल टूट गए। जिसके कारण जहां शहर में ब्लैकआउट के हालात रहे, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रही। गुरुवार की देर शाम तक कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। लोगों को पेयजल की भी दिक्कतें हुईं।
बुधवार की रात्रि 10 बजे पहले हवाएं तेज हवाएं चलीं और फिर आंधी आई। जिसके कारण शहर में बिजली गुल गई। इसके बाद देर रात्रि तक बारिश होती रही। आंधी और बारिश थमने के बाद भी विद्युत की आपूर्ति नहीं शुरू नहीं हो सकी। लगभग डेढ़ सौ पोलों के गिरने से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गई। कई स्थानों पर बिजली के तारों पर पेड़ के गिरने से आपूर्ति बाधित हुई। शहर की पीएलजीसी कालोनी, माधोपुर, पंखा वाला बाग, चंदन नगर, लवकुशनगर, नवरंग कालोनी, सहावर गेट, लाइन पार, बिलराम गेट, कोतवाली क्षेत्र, आवास विकास कालोनी सहित शहर के अधिकांश इलाके अंधेरे में डूबे रहे। विद्युत आपूर्ति न होने से लोगों के इनवर्टर की बैटरी भी डिस्चार्ज हो गईं। गुरुवार की सुबह जब लोग जागे तो सबमर्सिबल आदि न चलने से पेयजल के लिए लोग परेशान रहे। गुरुवार की सुबह विद्युत निगम की टीम ने पोलों और तारों को ठीक करने में जुट गई। देर शाम तक कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई, लेकिन कोतवाली क्षेत्र, लवकुशनगर सहित अन्य कई क्षेत्रों की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।
ये भी पढ़ें - कासगंज: आंधी ने लहरा और नगला धोकल में बरपाया कहर...आग में राख हुए कई मकान
