पंचायत चुनाव: पोर्टल में अपना नाम खोज सकते हैं मतदाता

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

देहरादून, अमृत विचार :  राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव के लिए निर्वाचक नामावलियों में नाम खोजने की सुविधा के लिए मतदाता सूची पोर्टल secvoter.uk.gov.in  उपलब्ध कराई है। मतदाता पोर्टल मेंपंचायत मतदाता खोजेंपर क्लिक कर नाम खोज सकते हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग सचिव राहुल गोयल ने बताया कि घर-घर जाकर कराए विस्तृत पुनरीक्षण के अनुसार दिनांक 17 जनवरी 2025 को अन्तिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली में अंकित मतदाताओं के नाम खोजे जा सकते हैं।जिन मतदाताओं के नाम किन्हीं कारणों से अन्तिम प्रकाशन में शामिल होने से रह गये थे उन मतदाताओं के नाम एक से 22 मार्च तक  राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में (हरिद्वार जनपद को छोड़कर) विशेष अभियान चलाया गया था। इसके बाद भी नाम सम्मिलित कराने के लिए उपलब्ध आवेदनों पर जनपदों ने आयोग से स्वीकृति प्राप्ति के बाद उक्त पोर्टल पर खोजे जा सकेंगे।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपदों के माध्यम से प्रयास किए हैं कि किसी भी पात्र निर्वाचक का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से नहीं छूटे तथापि अभी भी पात्र मतदाता अपने निकटतम विकास खण्ड अथवा तहसील कार्यालय में प्रपत्र भरकर नाम जोड़ने / संशोधन करने को आवेदन कर सकते हैं।

संबंधित समाचार