संभल : ई-आफिस में लापरवाही पर डीएम ने नौ अधिकारियों का रोका वेतन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

ई-फाइलिंग लापरवाही को लेकर नोटिस जारी कर मांगा स्पष्टीकरण

बहजोई, अमृत विचार। विभागीय कार्यों में पारदर्शिता को लेकर ई ऑफिस कार्य प्रणाली में अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी। बेवजह फाइलों को लटकाया जा रहा था। डीएम ने सख्त कदम उठाते हुए नौ अधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगकर सभी का वेतन भी रोका गया है।

ई फाइल तथा ई रिसिप्ट का संचालन अनिवार्य रूप से होने के बावजूद विभाग के अधिकारी इसको गंभीरता से नहीं ले रहे थे। जिसको लेकर डीएम राजेंद्र पैंसिया ने नौ अधिकारियों को नोटिस भेजा है। जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला रक्षा कृषि अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, विकासखंड अधिकारी असमोली, भूमि संरक्षण अधिकारी, संभल, बनियाखेड़ा, बहजोई व रजपुरा के खंड विकास अधिकारियों को नोटिस भेजे गए हैं। डीएम ने इन अधिकारियों का मई महीने का वेतन रोक दिया है। वहीं 26 मई को सीडीओ गोरखनाथ भट्ट के सामने व्यक्तिगत रूप से पेश होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। डीएम की इस कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें - संभल: दो ग्रामीणों से जमीन का सौदा कर ठगे 10 लाख...महिला समेत पांच पर FIR

संबंधित समाचार