भाजपा सांसद ने प्रधानमंत्री से किया अनुरोध, कहा- कानपुर आने पर शुभम द्विवेदी के परिवार से जरूर मिले

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कानपुर। कानपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात करने का अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 30 मई को कानपुर का दौरा प्रस्तावित है। 

सांसद अवस्थी ने शनिवार को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात करने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि "द्विवेदी के परिवार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है और कहा है कि इससे द्विवेदी की आत्मा को शांति मिली है।"

यह पूछे जाने पर कि 30 मई को मोदी के कानपुर में रहने के दौरान प्रधानमंत्री और द्विवेदी के परिजन के बीच मुलाकात कैसे और कहां होगी, तो अवस्थी ने कहा, "यह मुलाकात से एक दिन पहले पता चलेगा।" द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, "हमने कानपुर से लोकसभा सांसद रमेश अवस्थी से प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के लिए पीएमओ से समन्वय करने का अनुरोध किया है।" 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 26 लोगों में से एक द्विवेदी (31) व्यवसायी थे और शादी 12 फरवरी को उनकी शादी हुई थी। वह अपनी पत्नी ऐशान्या और रिश्तेदारों के साथ 22 अप्रैल को पहलगाम घूमने गए थे, तभी आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों पर गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौत हो गई। द्विवेदी का उनके पैतृक गांव में 24 अप्रैल की सुबह पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 

द्विवेदी की मौत के बाद उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य सरकार के कई मंत्रियों तथा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत कई नेताओं ने द्विवेदी के परिजन से मिलकर संवेदना प्रकट की थी। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 30 अप्रैल को शुभम द्विवेदी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी और कहा था कि विपक्ष इस मामले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहा है। 

यह भी पढ़ेः टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करे केंद्र और राज्य सरकार, तो कोई भी लक्ष्य नहीं होगा मुश्किल: PM मोदी 

संबंधित समाचार