लखीमपुर खीरी: नाना को खेत पर खाना देने जा रहे किशोर पर तेंदुए ने किया हमला
मझगईं, अमृत विचार। थाना क्षेत्र में अपने नाना को खेत पर खाना देने जा रहे एक 12 वर्षीय किशोर पर तेंदुए ने हमलाकर उसे गिरा लिया। यह देख उसके पीछे आ रहे वन रक्षकों के होश उड़ गए। वनरक्षकों ने तेंदुए की डंडों से पिटाई शुरू की। तब वह किशोर को छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकला। घायल को सीएचसी पलिया में भर्ती कराया गया है।
मझगई रेंज के क्षेत्र के गांव मुर्गहा निवासी सुरेन्द्र कुमार का पुत्र भोला (12) गांव के पश्चिम लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर खेत में काम कर रहे अपने नाना छत्रपाल को खाना देने जा रहा था। रस्ते में गन्ने के खेत में छिपे बैठे तेंदुआ ने उस पर हमला कर उसे सड़क पर उठाकर पटक दिया। अचानक हमले से किशोर चिल्लाने लगा। तभी पीछे-पीछे आ रहे वन रक्षक रंजीत कुमार व देशराज दौड़कर मौके पर पहुंच गए और शोर मचाते हुए तेंदुए को लाठी डंडे से पीटा। तब जाकर तेंदुए ने बच्चे को छोड़ा और भाग गया। बच्चे के पीठ और गर्दन में दांत के गहरे निशान बन गए हैं।
हमले की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर रोते-बिलखते परिवार के लोग तमाम ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल किशोर को परिजनों ने सीएचसी पलिया में भर्ती कराया है। उधर अपनी जान की परवाह किए बगैर किशोर की जान बचाने वाले वन रक्षक रंजीत कुमार और देशराज की ग्रामीण प्रशंसा कर रहे हैं। मझगई रेंजर अंकित सिंह ने बताया कि भोला जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गया था, जहां मौजूद स्टाफ ने उसे बचाया है। जंगल जाने से मना किया जा रहा है, लेकिन लोग मानते नहीं हैं।
